खेलदेवास

श्रीमंत ट्रॉफी सीनियर में त्रेहन व जूनियर में यादव बने मि.स्ट्रॉन्गमेन 2023



देवास। मध्यप्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन इन्दोर व खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास व देवास पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमंत ट्रॉफी का आयोजन महाराज तुकोजीराव पंवार स्टेडियम में किया गया। जिसमें 180 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

चेंपियन ऑफ चेंपियन मिस्टर स्ट्रांगमेन 2023 का खिताब सीनियर वर्ग केटेगरी में 520 किलोग्राम वजन ऊठाकर हरजिंदर सिंह (अमन) त्रेहन ने अपने नाम किया। वही जूनियर वर्ग में चौपियन का खिताब 53 किलो के कुलदीप यादव ने 375 किलोग्राम वजन उठाकर अपने नाम किया। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा वजन उठाने का खिताब युवराज बन्ना ने 525 किलोग्राम वजन उठाकर अपने नाम किया। बेस्ट बेंचप्रेस में सीनियर वर्ग में चेंपियन का खिताब शुभम सोनी व जूनियर वर्ग में चेम्पियन का खिताब युसुफ कादरी ने अपने नाम किया। महिला वर्ग में चेंपियन का खिताब कृष्णा मोरे ने 360 किलोग्राम वजन उठा कर व उपविजेता का खिताब संगमित्रा सुमन ने अपने नाम किया। मास्टर वर्ग में निश्चल कावले चौपियन रहे।प्रतियोगिता में जज की भूमिका उज्जैन से पधारे कमल नन्दवाना ,परवेज खान व अनिल चावण्ड ,सचिव सोहेब शेख ने निभाई इस कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया व आभार मलिक शेख ने माना।

central malwa school
Sneha
Ebenezer
Back to top button