दुर्घटनादेवाससोनकच्छ

सोनकच्छ: इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर ट्रक-बस टक्कर: 11 यात्री घायल

इंदौर-भोपाल राजमार्ग के सोनकच्छ बायपास क्षेत्र में शनिवार रात करीब 2.30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्री बस जो भोपाल की ओर जा रही थी, ट्रक से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर से बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में बस में सवार करीब 11 यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार को अधिक चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाई गई है।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button