खेलदेवास

जिला जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप सम्पन्न, 150 खिलाडिय़ो ने लिया हिस्सा


देवास। जिला जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप रविवार को सम्पन्न हुई। कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन रविवार को प्रात: कुशभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर सम्पन्न हुईं। जिसमें 150 खिलाडियों ने भाग लिया। एथलेटिक्स की सभी इवेंट देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की अगवाई में कराई गई।

इसमें विजेता खिलाड़ी आयु वर्ग के अनुसार एथलेटिक्स इवेंट 8 वर्ष से कम बालक/बालिका 60 मीटर में 1 दीर्घ, 2 यश राज, 3 अंचल, 1 अनिका, 2 गुनजन, लोगं जम्प में 1 रितेश, 1 अनिका दुबे, 10 वर्ष से कम बालक/बालिका 60 मीटर में 1 पर्नित, 2 श्रीमान, 3 चिराग, पियूष, लोग जम्प गोला फेक में 1 नभ, 12 वर्ष से कम बालक/बालिका 60 मीटर में 1 विशाल, 2 अक्षत, 3 कृष्णा, 1 मुस्कान, 2 सजना, लोग जम्प गोला फैंक में 1 अथर्व, 14 वर्ष से कम बालक/बालिका 60मीटर में 1 हार्दिक, 2 देव, 3 मोहम्मद, 1 प्रियंका, 2 रितिशा, 3 वैष्णवी, 600 मीटर में 1 मोहित, 2 विश्वास, 3 अयान, 1 परी, लोगं जम्म में 1 लक्ष्मी, गोला फैंक में 1 अयान, 2 विनय, 3 अफताप, 16 वर्ष से कम बालक 400 मीटर में 1 मंयक, 2 रेगन, 3 अनुराग, 20वर्ष से कम बालिका 400 मीटर में 1 मोनिका, 2 पुनम, 3 वंशिका 400मीटर रेस में प्रथम आने पर बालक/बालिका को 1000रू का नगद पुरुस्कार मीना राव एवं ज्योति दामोदर की तरफ से प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुमेर सिंग वर्मा, विक्रांत जोशी, बालूसिंग राठौड़, महेश बाबू उपस्थित थे। बच्चो को लेकर आये सभी शिक्षक सौरभ विश्वकर्मा, रीतु दुबे, जय द्विवेदी, रोबर्ट निनमा आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्द फौज के सिनियर सैनिक रिना पटेल, पुनीत गिरी, तनू, सलोनी, रूपाली, खुशी, मनीष, मंयक, शिवनलाल, अरुण, देवेन्द्र, कृष्णपाल, रोहित, गब्बर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

san thome school
Sneha
Back to top button