देवास लाइव। देवास जिले में छात्र-छात्राओं के ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले में 01 मई से 05 जून तक खेल और युवा कल्याण विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त समन्वय से जिला मुख्यालय व विकासखंड मुख्यालय के अलावा चिन्हित मैदानों पर प्रचलित खेलों के शिविर संचालित किये जायेंगे। शिविर को समय प्रातः 06 बजे से 07:30 व सायं 05:30 से 07 बजे तक मौसम अनुरूप रहेंगा। इसमें 08 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के अध्ययनरत/गैर अध्ययनरत शहरी/ग्रामीण बालक-बालिका भाग ले सकते हैं। बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा व फिटनेस प्रोत्साहनार्थ योग/मार्शलआर्ट व टेलिगेम्स का शिविर डी.आर.पी. लाइन देवास में आयोजित किया जायेगा।
जिला मुख्यालय पर 04 खेलों में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर में एथलेटिक्स, श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहा में जूडो, पुलिस लाईन पर फुटबॉल तथा पालनगर में कबड्डी का आयोजन होगा। विकासखंड देवास शा.उ.मा.वि.क्षिप्रा खो-खो, एथलेटिक्स, बागली में फुटबॉल, एथलेटिक्स शा.उ.मा.वि.बागली में आयोजित होंगे। कन्नौद में फुटबॉल, एथलेटिक्स व मार्शल आर्ट कराते शासकीय नवीन हाय स्कूल एवं शा.महा विद्यालय में आयोजित होंगे। खातेगांव में वॉलीबॉल, कबड्डी, विशेष रूप से मलखम्ब, कुश्ती आयोजित होगी। सोनकच्छ में फुटबॉल, वॉलीबॉल, उत्कृष्ट विद्यालय व उड़ान स्पोटर्स विकास प्रगति नगर में आयोजित होंगे। टोंकखुर्द में फुटबॉल, एथलेटिक्स शा.उ.मा.वि. टोंकखुर्द में आयोजित होगा। हाटपिपल्या में कबड्डी, वॉलीबॉल प्राथमिक विद्यालय में खेलों का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। महिला आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट यथा जूडो-कराते-पेंचक सिलाटे-जुजित्सू के शिविर आयोजित होंगे।
बैठक में डीपीसी, खेल अधिकारी, प्राचार्य जिला क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विभागीय जिला प्रशिक्षक, युवा समन्वयक युनूस खान, जावेद पठान, रेणु सिंह, सहित एथ./साफ्टबॉल संघ के श्री अनिल श्रीवास्तव, क्रिकेट संघ के श्री अरूण रघुवंशी, फुटबॉल संघ के श्री मालाकार, श्री आतिश माली जूडो, श्री राजेश बराना क्षिप्रा, बॉक्सिंग संघ के श्री यशवंत उपस्थित थे।