देवासपुलिस

video: Dewas पुलिस ने दी कंजर डेरों में दबिश, एक करोड़ से अधिक का माल जप्त

Dewas Live. पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में ऑपरेशन “प्रहार” के तहत देवास जिले के सभी 12 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई । जिसमें 02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,8 उप पुलिस अधीक्षक,20 निरीक्षक एवं 400 से अधिक पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर थाना, सोनकच्छ,पीपलरवां,टोकखुर्द एवं हाटपीपल्या के अंतर्गत आने वाले कंजर डेरो पर दबिश दी गई ।
दबिश के दौरान कंजर डेरो से बडी मात्रा में अवैध कच्ची शराब की फेक्ट्ररी, 22 दो पहिया वाहन,05 चार पहिया वाहन,01 टेक्ट्रर,नगदी 02 लाख, सोने चांदी के आभूषण 02 लाख एवं 02 स्थाई वांरटी 01.अनुप पिता नाथू कंजर निवासी कुमारिया बनवीर 02. रमेश पिता नाथू कंजर निवासी धानीघाटी को गिरफ्तार किया गया है। जप्त सामग्री की कीमत लगभग 01 करोड रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद किया गया ।
Ebenezer
central malwa school
Sneha
Back to top button