देवासपुलिस

देवास साइबर सेल की बड़ी सफलता, गुम हुए 35 मोबाइल मालिकों को वापस किए गए, पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए



देवास लाइव। यदि आपका मोबाइल गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो उसे अब तकनीकी के सारे ढूंढना आसान हो गया है। देवास पुलिस की साइबर सेल ने ऐसे ही गुम हुए 35 मोबाइल उनके मूल धारकों को वापस किए हैं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने एसपी ऑफिस में प्रेस वार्ता कर गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को वापस दिए। इन मोबाइलों की कीमत करीब 7 लाख बताई जा रही है।


SP ने जारी किये 2 हेल्पलाइन नम्बर

नारकोटिक्स अपराध सम्बन्धी जानकारी एवं सायबर क्राइम सम्बन्धी अपराध को लेकर आमजन इन नम्बरों पर सूचना दे सकेंगे।
सायबर सम्बन्धी अपराध के लिए नम्बर- 7587611476 और नारकोटिक्स सम्बन्धी अपराधों के लिए सूचना नम्बर 7587611570 जारी किए गए है।

Dpr ads square

Ebenezer
Sneha
central malwa school
Back to top button