वीडियो: पूर्व सभापति अंसार अहमद के मार्गदर्शन में महाराज का मनाया जन्मदिन
![](wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230506-WA0009.jpg)
देवास। पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों के मार्गदर्शन में महाराज विक्रम सिंह पवार का जन्मदिन ऐतिहासिक रूप से शानदार मनाया गया ।
उज्जैन रोड चौराहे पर एकता ट्रांसपोर्ट पर हुए कार्यक्रम में विशाल मंच और विशाल एलईडी लगाई गई। भव्य आतिशबाजी की गई महाराज विक्रम सिंह पवार को जन्मदिन के मौके पर मिठाई और खजूर तोला गया चांदी का मुकुट और तलवार भेंट कीगई उपस्थित जनों को मिठाई वितरित की गई इस अवसर पर पूर्व महापौर सुभाष शर्मा विजय पंडित , निरंजन सेंगर, दिनेश भूतड़ा, पप्पी भूतड़ा गणेश पटेल, रमेश आरके , हाजी सुन्नु टायर, अकबर अली बोहरा, रघु भदोरिया, हाजी अकरम दादू बाबु बीके, किशोर पहलवान अयाज अली साजिद खान , रईस नीलम,वसीम आरटीओ, राजीव लोधी जलाल अभिषेक गोस्वामी पटेल कदीर पहलवान सीरत कुरेशी कल्लू मैकेनिक गुरु सिंह वीरा छोटू दरबार, नौशाद सुपर वहीद कार बाजार, जाकिर हुसैन बबलू, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन इफ्तेखार अहमद हाथी वाले ने किया आभार पार्षद मुस्तफा अंसार अहमद ने माना।
![Sneha](wp-content/uploads/2023/10/snah-pharma.webp)
![sardana](wp-content/uploads/2024/11/sardana-ad.webp)
![san thome school](wp-content/uploads/2024/03/san-thome-ad.webp)