देवासप्रशासनिक

मुख्यमंत्री द्वारा आज अपरान्ह 4 बजे नगरीय क्षेत्र की सु-राज कालोनी योजना का शुभारंभ, देवास की इन कॉलोनी में अब मिलेगी भवन अनुज्ञा


देवास। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 25 अगस्त को अपरान्ह 4.00 बजे म.प्र. की नगरीय क्षेत्र की अनधिकृत कालोनियों के ले-आउट अनुमोदन पश्चात भवन अनुज्ञा हेतु पात्र घोषित कालोनियों का भवन अनुज्ञा वितरण कार्यक्रम लाईव प्रसारण के माध्यम से किया जायेगा।

इसी श्रृंखला में देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र में भी उक्त दिनांक को म.प्र.कालोनी विकास नियम 2021 के नियमों के अनुरूप अवैध कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिये पात्र चिन्हित की गई अनधिकृत 95 कालोनीयों में विकास कार्यों की जानकारी रहवासी संघ का गठन अनधिकृत कालोनियों में जारी भवन निर्माण अनुमति प्रदान किये जाने का संबंधी कार्यक्रम 25 अगस्त शुक्रवार को देवास में भी अपरान्ह 4.00 बजे मल्हार स्मृति मंदिर आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे। अनधिकृत कालोनियों के रहवासियों से उक्त गरीमामय कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील महापौर द्वारा की गई है तथा यह भी बताया गया कि ऐसी अनधिकृत कालोनियों में उक्त कालोनी के रहवासीगण नियमों अनुरूप अपने नक्शे पास कराकर ऋण आदि का लाभ ले सकते हैं। निगम द्वारा अब अनधिकृत कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास कार्य शासन के बनाये गये नियमों अनुरूप किये जायेंगे। उपरोक्त 95 कालोनियों में कुल 5971 परिवार लाभान्वित होंगे। अनधिकृत कालोनीवासियों से भी अनुरोध है कि शीघ्र ही में अपने मकानों के नक्शे पास कराकर उन्हें वैध करावे। इसके लिये भी यह अब ऋण आदि के लिये पात्र हो गये है।


अनधिकृत कालोनियाँ जिनमें अधोसंरचना तथा विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदान करने हेतु चिन्हित 95 कालोनी
महांकाल नगर पार्ट-1, महांकाल नगर पार्ट-2, महादेव नगर डायमण्ड कालोनी पार्ट-1 डायमण्ड कालोनी पार्ट-2 परिहार कालोनी पार्ट-1 परिहार कालोनी पार्ट-2 परिहार कालोनी पार्ट-3. कंचन कालोनी, सोना पैलेस कालोनी, अन्नपूर्णा नगर, गजरा गियर्स चौराहे के पास स्टेशन रोड, शिमला नगर के पास, रविशंकर शुक्ल नगर, विष्णु कालोनी गजानंद कालोनी, गोविंद नगर एक्स. गोविंद नगर, रौनक कालोनी पार्ट-1, रौनक कालोनी पार्ट-2, रौनक कालोनी पार्ट-3. नवमाता मंदिर परमानंद कालोनी पार्ट-2. परमानंद कालोनी पार्ट-3 परमानंद कालोनी पार्ट-1 ए, परमानंद कालोनी पार्ट-1 बी सिल्वर कालोनी पार्ट-1, सिल्वर कालोनी पार्ट-2, बालगढ नई आबादी पार्ट-1, बालगढ़ नई आबादी पार्ट-2 ग्राम देवास सिनियर की भूमि गुरूनानक कालोनी के पास अनुकुल नगर के पास, मुखर्जी नगर शापिंग काम्पलेक्स के पास, राजाराम नगर के पास इंदु खाँ कालोनी पार्ट-1, इंदु खाँ कालोनी पार्ट-2, इंदु खॉ कालौनी पार्ट-3, आलम नगर, डाबरा कालोनी, सिल्वर कालोनी पार्ट-3, बालगढ नई आबादी पार्ट-3 पालनगर के पास शालीमार कालोनी पार्ट-1 शालीमार कालोनी पार्ट-2, शालीमार कालोनी पार्ट-3, शालीमार कालोनी पार्ट-4, शालीमार कालोनी पार्ट-5, अर्जुन नगर आडा कांकड के पास पार्ट-1, अर्जुन नगर आडा कांकड के पास पार्ट-2 आनंद बाग, नौसराबाद कालोनी के पास. पटेल नगर, ग्राम बावडिया की भूमि, जोया नगर पार्ट-1, जोया नगर पार्ट-2, जोया नगर पार्ट-3. हारून नगर पार्ट-1, हारून नगर पार्ट-2, हारून नगर पार्ट-3, नुसरत नगर पार्ट-1 (ए), नुसरत नगर पार्ट-1 (बी), नुसरत नगर पार्ट-1(सी), नुसरत नगर पार्ट-2 (ए), नुसरत नगर पार्ट-2(बी), नुसरत नगर पार्ट-3, रोशनी नगर कालोनी, जयशिव नगर कालोनी, मोदी जी का चौपडा पार्ट-2, मोदी जी का चौपडा पार्ट-3. मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-1, मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट-2, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-3, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-4, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-5, मल्हार कालोनी शंकरगढ पार्ट-6. मल्हार कालोनी शंकरगढ़ पार्ट 7. खेत कालोनी, जमना नगर, विवेक नगर के पास, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-ए. पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-10. पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-11, पुष्पकु कालोनी पार्ट-12, अन्नपूर्णा नगर पार्ट-1, अन्नपूर्णा नगर पार्ट-2, पुष्पकुंज कालोनी पार्ट-3, पुष्पकुज कालोनी पार्ट-4 पुष्यकुजे कालोनी पार्ट-5, पुष्पगुज कालोनी पार्ट-8 सज्जनसिंह कालोनी पालनगर के पास नागदा मेन रोड, प्रहलाद नगर के पास पार्ट-1 प्रहलाद नगर के पास पार्ट-2 है।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button