देवासनगर निगम

मुख्यमंत्री ने किया नगरीय क्षेत्र की सु-राज कालोनी योजना का शुभारंभ, देवास की भी 95 कालोनी हुई अवैध से वैध

देवास। 25 अगस्त शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा म.प्र. की नगरीय क्षेत्र की अनधिकृत कालोनियों के ले-आउट अनुमोदन पश्चात भवन अनुज्ञा हेतु पात्र घोषित कालोनियों का भवन अनुज्ञा वितरण वर्चुअल कार्यक्रम लाईव प्रसारण मदनमोहन पहाडी जबलपुर से किया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद राहूल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, निगम उपायुक्त देवबाला के साथ मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को देखा एवं सुना। कार्यक्रम मे देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र में भी म.प्र.कालोनी विकास नियम 2021 के नियमों के अनुरूप अवैध कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिये पात्र चिन्हित की गई अनधिकृत 95 कालोनीयों में विकास कार्यों की जानकारी रहवासी संघ का गठन अनधिकृत कालोनियों में जारी भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की गई। इस अवसर पर महापौर ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की अनेको महत्कांक्षी योजनाओ मे जनहित की यह योजना भी शामिल हुई। जिससे अब अवैध कालोनियां वैध हो गई है। सभापति श्री जैन ने कहा की अब वैध की गई कालोनियो के रहवासियो को अपने भवन निर्माण के लिए बैंको से लोन लेना आसान होगा। जिससे वे अपने घर का सपना साकार कर सकेगें। वैध की गई कालोनियो मे नियमानुसार भौतिक सुख सुविधा भी निगम द्वारा उपलब्ध कराये जाने की जिम्मेदारी भी रहेगी जिसके पूर्ण प्रयास भी किये जावेगें। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा की निगम सीमा क्षेत्र की 95 कालोनियां सुकृराज योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा वैध की गई। जिससे शहर की 95 कालोनियो के रहवासियो के द्वारा अब निगम मे नियमानुसार नामिनल शुल्क जमा कर नक्शा पास कराकर बैक से लोन लेकर अपना भवन निर्माण कर सकते है। इस अवैध से वैध हुई कालोनियो मे दी जाने वाली भौतिक सुख सुविधायें भी कायाकल्प योजना अन्तर्गत शासन से प्राप्त होने वाले अनुदान से की जा सकेगी। श्री अग्रवाल ने अवैध से वैध हुई 95 कालोनियो के रहवासियो को शुभमानाऐं देते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम जीरो वेस्ट ईवेट पर अधारित रहा। इस अवसर पर रहवासी संघ से किशोर दुबे एवं बाबुलाल तथा भाजपा नेता राहूल कौशल, अरूण पाटीदार, जय यादव सहित निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, जितेन्द्र सिसोदिया,विजय जाधव, राजेश जोशी,विकास शर्मा, गिरजेश शर्मा, मुन्ना जायसवाल, अनिस शेख, सुनिल अग्रवाल, अयाज शेख, आदि सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button