देवासराजनीति

शिवसेना ने आयुक्त को लिखा पत्र, आरएस ग्रीन्स एवं डागा ड्रीम्स कॉलोनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग

नियमों को ताक पर रखकर कालोनाइजरों ने शासकीय नाले पर खड़ी कर दी दीवार

देवास। उज्जैन रोड पर बने शासकीय नाले पर कालोनी का निर्माण को रुकवाने एवं जांच की मांग को लेकर शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के नाम पत्र सौंपा। वर्मा ने आवेदन में बताया कि नगरीय सीमा में उज्जैन रोड उपनगरीय बस स्टैंड के सामने निर्माणाधीन आरएस ग्रीन्स एवं डागा ड्रीम्स कालोनी के कालोनाइजरों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किया जा रहा है, जिससे शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा है। दोनों ही कालोनाइजरों ने उज्जैन रोड से लगे शासकीय नाले पर ही दीवार खड़ी कर दी है, जिससे बारीश का सारा पानी अवरुद्ध होगा। नाला चौड़ा होने के कारण पानी निकल जाता था, लेकिन अब नवीन कालोनियों की दीवार खड़ी होने के बाद नाले का आकार छोटा हो गया है, जिससे रहवासियों को बारिश में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वर्मा ने आयुक्त से मांग की है कि शासकीय नाले पर बन रही दीवार को हटाए जाने के निर्देश देते हुए कालोनी के नक्शे की जांच की जाए। साथ ही आगामी समय में नाला पानी के कारण चौक न हो इस प्रकार निर्माण किए जाने के निर्देश प्रदान किए जाए। यदि शीघ्र ही निगम द्वारा हस्तक्षेप नही किया गया तो शिवसेना द्वारा सडक़ पर चक्काजाम किया जायेगा, जिसकी जबाबदारी नगर-निगम प्रशासन की होगी।

Sneha
san thome school
Back to top button