देवासनगर निगम

स्वच्छता चैंपियन अवॉर्ड 2022 में सम्मानित हुए शहर के स्वच्छता चैंपियन

देवास/ वर्ष 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य मे स्वच्छता संबंधि दिये योगदान मे शहर के स्वच्छता चैम्पियनो के द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो को लेकर देवास शहर स्वच्छता चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पुन: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में सक्रिय कार्य करने वाले समाज सेवी, एनजीओ,सफाई मित्र,स्वयं सहायता समूह,शिक्षक,जो सही मायने में हमारे स्वच्छता चैम्पियन है जिनके द्वारा ना केवल समाज के प्रति सक्रियता व  स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निरंतर कर रहे है। इनके द्वारा आम नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने में आप सभी की महती भूमिका है, नगर निगम द्वारा ऐसे सराहनीय कार्य हेतु चयनित सभी सम्मानीय नागरिकगणो के साथ निगम कार्यालय बैठक हॉल मे निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Sneha
san thome school
Back to top button