देवासनगर निगम

शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण निगम की टीम द्वारा तोडा गया

देवास/ अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण पर निगम द्वारा तोडे जाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के पीछे स्थित सुभाष चौक के पास गली मे शासकीय भूमि पर नाहरू पिता बाबुशाह के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को तोडा गया। निगम द्वारा अतिक्रमणकर्ता को पूर्व मे सूचना पत्र जारी कर उक्त भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की सूचना दी गई थी इसके पश्चात भी अतिक्रमणकर्ता द्वारा उक्त गली मे किये गये अवैध अतिक्रमण को नही हटाया गया। जिसे निगम की टीम द्वारा तोडा जाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण तोडने की कार्यवाही मे निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, उपयंत्री श्याम सुन्द्रर रघुवंशी, दरोगा अबरार पठान एवं उनकी टीम शामिल रही।

Sneha
san thome school
Show More
Back to top button