देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

टीना को मिला मिस एम.पी. का खिताब

0

देवास। 48 वीं सीनियर,38 वीं मास्टर्स, 23 वीं दिव्यांंग, 5 वीं वुमेंस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में विभिन्न वर्र्गो में रोमांचक मुकाबले हुए। जिसमें वूमेंस वर्ग में टीना राठौर मिस एम.पी. के ताज से विभूषित हुई। टीना की उपलब्धि पर उनके गुरू मनदीपसिंह पंवार एवं रेहान शेख ने आशीर्वाद दिया तथा आमिर शेख, शुभम धोटे, शाहरूख अली, अजय पांचाल, संजना पांडे व इष्ट मित्रों ने बधाई दी। उक्त जानकारी रोहित सोनी ने दी।