देवास। 48 वीं सीनियर,38 वीं मास्टर्स, 23 वीं दिव्यांंग, 5 वीं वुमेंस राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में विभिन्न वर्र्गो में रोमांचक मुकाबले हुए। जिसमें वूमेंस वर्ग में टीना राठौर मिस एम.पी. के ताज से विभूषित हुई। टीना की उपलब्धि पर उनके गुरू मनदीपसिंह पंवार एवं रेहान शेख ने आशीर्वाद दिया तथा आमिर शेख, शुभम धोटे, शाहरूख अली, अजय पांचाल, संजना पांडे व इष्ट मित्रों ने बधाई दी। उक्त जानकारी रोहित सोनी ने दी।
टीना को मिला मिस एम.पी. का खिताब
By सौरभ सचान
0
1
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES
