देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

फर्जी निकली टोंककला लूट की वारदात, खुद के पेट पर ब्लेड मार कर फरियादी ने ही रची थी साजिश

5


देवास लाइव। कुछ दिनों पहले टोंक कला में हुई लूट के मामले में फरियादी भीम सिंह पिता मांगीलाल सेंधव ने खुद ही लूट की साजिश रची थी। मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
टोंक खुर्द थाना प्रभारी उमराव सिंह के मुताबिक दिनांक 6 फरवरी 2023 को भीम सिंह इंदौर में उसके साले महेंद्र और विशाल से मिला था और वहीं पर मिल कर इंदौर में डेढ़ लाख की धोखाधड़ी कर गबन किया था। इस मामले में राऊ थाना इंदौर की पुलिस भीम सिंह को जांच के लिए बुला रही थी।


इस गबन की घटना में जांच से बचने के लिए भीम सिंह ने 08 फरवरी 2023 को अपने पेट में ब्लेड से मारकर लूट की नई घटना रच ली। और पुलिस को बताया कि टोंक कला में नायरा पेट्रोल पंप के पास कुछ लोगों ने उसे चाकू मारकर लूट लिया। संगीन मामले में पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू की।
फरियादी भीम सिंह के पेट में आई चोट को डॉक्टर द्वारा भी ब्लेड से आना बताया एवं इस घटना के प्रत्येक बिंदु पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोनकच्छ पी एन गोयल द्वारा जांच की गई जिससे इस नकली लूट की घटना का पर्दाफाश हुआ।