देवासनगर निगम

सीवरेज कनेक्शन नही होने पर अब होगी चालानी कार्यवाही, आयुक्त ने किया नालो का निरीक्षण

देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अन्तर्गत नगर निगम द्वारा की तैयारियो के मद्देनजर आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा सहायक कलेक्टर एवं निगम अपर आयुक्त टी. प्रतीकराव के साथ इटावा बस स्टैंड के समीप नालें एवं लक्ष्मण नगर मे स्थित नाले का एवं गजरा गियर्स चौराहा का निरीक्षण किया गया। जिसमें नाले मे मिलने वाले सीवरेज के पानी को रोकने हेतु निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा एवं संबंधित इंजीनियर्स एवं सौरभ त्रिपाठी को निर्देशित किया गया। गजरा गियर्स चौराहे के नाले के फूटपाथ पर अवैध रूप से रखी गई गाड़ियों को हटाने एवं चलानी करवाई करने हेतु कहा गया एवं रोड के समीप हो रहे अतिक्रमणो व दुकानों के शेडो को हटाने हेतु निर्देशित किया गया एवं गजरा गियर्स के सामने वाली गली में अनावश्यक रुप से पानी ढोल रहे रहवासियो को पानी नही ढोलने की समझाईश दिये जाने के बाद भी पालन नही करने पर चालानी कारवाई करने के निर्देश भी दिये। अपालन की स्थिती मे नल कनेक्शन काटने की कारवाई की जाने हेतु संबंधित इंजिनियर को निर्देशित किया। लक्ष्मण नगर नाले से लेकर भोलेनाथ तक जा रहे नाले के पास जितने भवन आ रहे उनमे से जिन घरो के रहवासी सीवरेज कनेक्शन नहीं करवा पाए है उनके तत्काल सीवरेज कनेक्शन करवाये जाने के साथ ही कनेक्शन नही करवाने की दशा मे चालानी कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ही सीवरेज का पानी नाले में आ रहा था उसे तत्काल बंद करने के निर्देश दिये गये।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button