देवासप्रशासनिक

कृषि उपज मंडी देवास में ट्रेक्टर-ट्रालियों पर रेडियम लगाने की कार्यवाही शुरू


देवास, 26 सितंबर 2024 – कृषि उपज मंडी देवास में दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रेक्टर-ट्रालियों और अन्य वाहनों पर रेडियम लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह कार्यवाही मंडी प्रशासन द्वारा निरंतर की जा रही है।

कृषि उपज मंडी समिति के सचिव श्री आर.के. साकेत ने जानकारी दी कि वर्तमान खरीफ विपणन सीजन के दौरान मंडी प्रांगण में औसतन 800 से 1000 ट्रेक्टर-ट्रालियों और अन्य वाहनों के आने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रेक्टर-ट्रालियों पर रेडियम लगाया जा रहा है ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।

इसके अलावा, श्री साकेत ने बताया कि मंडी प्रशासन द्वारा ‘एमपी फार्मगेट एप’ का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अभिनव योजना के तहत किसानों का पंजीयन किया जा रहा है ताकि वे सीधे अपने कृषि उत्पादों का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें और मंडी तक पहुँचने में उन्हें सुविधा हो।

रेडियम लगाने की यह प्रक्रिया भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी, जिससे मंडी परिसर में आने वाले सभी वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Sneha
san thome school
Back to top button