देवास लाइव। बजरंग नगर के पीछे सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। दोपहर में मृत व्यक्ति की शिनाख्त संतोष पिता गंभीर ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी मेंडकीचक के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक संतोष अनाज मंडी में तुलावटी का कार्य करता था व नगर सुरक्षा समिति में सदस्य भी था। घटनास्थल के पास मृतक की मोटरसाइकिल की पुलिस को मिली है। फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।