देवासप्रशासनिक

देवास बायपास स्थित ट्रांस्पोर्ट नगर की अधिग्रहित जमीन पर कार्य प्रारंभ किया, कार्य मे बाधा डालने वाले लोगो को बलपूर्वक हटाया गया

देवास. देवास बायपास स्थित ट्रांस्पोर्ट नगर की अधिग्रहित जमीन पर कार्य प्रारंभ किया गया। विगत कई दिनो से भू—स्वामियो, कृषको द्वारा कार्य मे बाधा डाली जा रही थी। माननीय न्यायालय का आदेश प्राप्त होने पर बाधा डाल रहे लोगो को तत्काल बलपूर्वक हटाया गया ओर लगभग 20 से 25 जेसीबी एवं अन्य संसाधनो से कार्य प्रारंभ कर ट्रांस्पोर्ट नगर की सडको की खुदाई आरंभ की गई।

📹

ज्ञात हो कि कार्य प्रारंभ के पहले बाधा उत्पन्न करने वाले लोगो को समझाईश दी गई, नही मानने पर एवं कार्य मे बाधा डालने पर उतारू लोगो का पकडकर जैल भेजा गया। बडे पैमाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा उपस्थित विकास प्राधिकरण मुख्यकार्यपालन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक चौहान तहसीलदार पूनम तोमर एवं तीनो थाना प्रभारी व उनकी टीम के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा तत्काल बाधा उत्पन्न करने वाले लोगो हटाया जाकर कार्य प्रारंभ करवाया गया। पहले जमीन का पुन: ले—आउट नप्ती डालकर चूने से लाईन डाली गई तथा अधिग्रहित जमीन पर निर्मित होने वाला ट्रांस्पोर्ट नगर मे उपयोग होने वाली सडको की खुदाई प्रारंभ कर दी गई साथ ही मैन रोड पर बाधित पक्की दुकानो एवं ढाबे को भी तोडा गया।

 विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशालसिह चौहान ने बताया कि कई दिनो से ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कार्य लंबित था। जिसे जिला एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से बाधित लोगो को हटाकर ट्रांस्पोर्ट नगर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। जो कि निरंतर रूप से जारी रहेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चौहान ने मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री प्रदीप पाठक, एच.एस.पाटीदार को निरंतर जारी कार्य की मानिटरिंग के साथ सहायक यंत्री मुनव्वर बेग, रंजन गर्ग, उपयंत्री संतोष को निरंतर कार्य चलता रहे के निर्देश दिये।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button