देवासपुलिस

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की तिहरी सफलता, लापता नाबालिग बालिकाएं उज्जैन, धार और गुजरात से सकुशल बरामद

देवास। 29 मई 2025।
देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के तहत लापता नाबालिग बालिकाओं की खोजबीन में बड़ी सफलता हासिल की गई है। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों – कोतवाली, कमलापुर और औद्योगिक क्षेत्र – की पुलिस टीमों ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बालिकाओं को उज्जैन, धार और 750 किलोमीटर दूर गुजरात से ढूंढ निकाला और सकुशल परिजनों को सौंपा।


कोतवाली पुलिस ने एक साल से लापता बालिका को गुजरात से बरामद किया

थाना कोतवाली क्षेत्र से एक वर्ष पूर्व लापता हुई नाबालिग बालिका (अपराध क्रमांक 444/2024, धारा 363 भादवि) को पुलिस ने गुजरात से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर यह सफलता हासिल की।


कमलापुर पुलिस ने धार जिले से एक दिन में बरामद की नाबालिग

थाना कमलापुर क्षेत्र की एक बालिका, जो केवल एक दिन पूर्व लापता हुई थी (अपराध क्रमांक 45/2025, धारा 137(2) BNS), उसे कालीबिल्लौद जिला धार से बरामद किया गया। एसपी गेहलोद के निर्देश पर एएसपी (ग्रामीण) सौम्या जैन और एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी व चौकी प्रभारी उपेन्द्र नाहर की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बालिका को सकुशल परिजनों को सौंपा।


औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने उज्जैन से नाबालिग को किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

थाना औद्योगिक क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका (अपराध क्रमांक 484/2025, धारा 137(2) BNS) को मात्र एक दिन में उज्जैन से ढूंढकर लाया गया। इस प्रकरण में आरोपी द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने किया।


साल 2025 में अब तक 130 में से 130 नाबालिग दस्तयाब

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक देवास जिले में कुल 130 नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपहरण के मामले दर्ज हुए, जिनमें से 130 को दस्तयाब कर परिजनों से मिलवाया गया है। यह देवास पुलिस की सतत प्रयासशीलता और मिशन भावना को दर्शाता है।


ऑपरेशन मुस्कान देवास, देवास पुलिस खबर, नाबालिग बालिका लापता, Gujarat से बालिका बरामद, धार से बालिका रेस्क्यू, उज्जैन पुलिस ऑपरेशन, देवास जिले की पुलिस कार्रवाई, देवास पुलिस न्यूज़ हिंदी, Operation Muskaan India, Missing Children Rescue News

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button