देवास, मध्यप्रदेश
शनिवार रविवार की रात भोपाल रोड पर ग्राम खटाम्बा के समीप एक भयंकर हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। सालगराम ढाबे के सामने, ट्रक का टायर बदलते समय, पीछे से आ रहे मिट्टी से भरे ट्रक ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों में धनसिंह (26 वर्ष), निवासी ग्राम सागुन, जिला विदिशा, जितेंद्र (26 वर्ष), निवासी महुआखेड़ा, तहसील पुरवई, जिला विदिशा, और राकेश, क्लीनर निवासी दाहोद, गुजरात शामिल हैं।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदौर से विदिशा जा रहे ट्रक का पिछला टायर पंचर हो गया था और टायर बदलते समय यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि खड़े ट्रक का पिछला हिस्सा और टक्कर मारने वाले ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।