देवास

देवास: जिला चिकित्सालय में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, देखें

देवास। बीती रात के लगभग 2 बजे जिला चिकित्सालय में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब 5 लोग घायल हो गए हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं।

मारपीट का वायरल वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार, शंकर नगर में दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में घायल हुए एक पक्ष के लोग रात 1 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। इनके पीछे-पीछे दूसरे पक्ष के लोग भी चिकित्सालय पहुंच गए और इमरजेंसी वार्ड में एक-दूसरे पर हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान अस्पताल में iv स्टैंड और पलंग की रेलिंग से भी हमला किया गया। इस घटना के चलते अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और चिकित्सा कर्मियों को भी बीच-बचाव करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

एसएफ का जवान वहां पर बंदूक के साथ मौजूद था लेकिन अकेले होने की वजह से वह बीच बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

Sneha
san thome school
Back to top button