अपराधखातेगांवदेवास

कांटा फोड़ थाना क्षेत्र मे नाबालिग से सामूहिक बलात्कार, अगले ही दिन एक अन्य पीड़िता के साथ बलात्कार

देवास लाइव। देवास जिले के कांटा फोड़ थाना क्षेत्र में 2 दिन में बलात्कार से संबंधित दो अपराध दर्ज किए गए हैं।  एक नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई और अगले ही दिन एक और पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना हुई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को एक नाबालिक अपनी मां के साथ खेत पर काम करने गई थी, पहले से ही मौजूद 7 युवकों ने उसका अपहरण किया और जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।  पीड़िता ने रात में हिम्मत जुटाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया और उसके बाद फौरन थाने में शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस ने गुरुवार की सुबह छह आरोपियों सोनू पिता लखनप,अनिल पिता उमेद सिंह, रामअवतार पिता फूल सिंह, राहुल पिता उमेद सिंह, गौरव पिता लखन, लक्ष्मण सभी निवासी ग्राम जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी फरार है। 

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मेन्दुल गांव में हुई जहां पर आरोपी शाहिद पिता बशीर खान अपनी बुआ के घर एक पीड़िता को जबरदस्ती कमरे में ले गया और दो बार बलात्कार किया। 

दोनों मामलों में अलग अलग  पुलिस ने बलात्कार की विभिन्न धाराओं एससी एसटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button