देवासधर्म संकृति

गुरुपूर्णिमा उत्सव: आनंद भवन पेलेस में रावतपुरा सरकार के अनुयायियों का विशाल समागम

देवास में 17 जुलाई से चल रहे चार्तुमास व्रत अनुष्ठान के अंतर्गत 21 जुलाई को आनंद भवन पेलेस स्थल पर गुरुपूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में रावतपुरा सरकार के अनुयायी देशभर से आने की उम्मीद है।

गुरु की महिमा का वर्णन करना मुश्किल है क्योंकि गुरु का स्थान जीवन में सूर्य के समान है। गुरु हमारे जीवन में अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं और हमें मोक्ष के मार्ग पर ले जाते हैं। गुरु को हमेशा मार्गदर्शक और प्रेरणा का स्रोत माना जाता है। वे हमारे आध्यात्मिक विकास में मदद करते हैं और जीवन की कठिनाइयों को दूर करने में सहायता करते हैं।

इस कार्यक्रम के आयोजक विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार और महाराज विक्रमसिंह पवार ने बताया कि सद्गुरु देव भगवान श्री रावतपुरा सरकार जी के पावन सानिध्य में यह उत्सव मनाया जाएगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा:

  • प्रातः 8 बजे: प्रार्थना एवं श्री नृसिंह लक्ष्मी सहस्त्रार्चन
  • प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक: व्यास पूजन और गुरूपूजन
  • सायं 7 बजे: प्रार्थना एवं 25 लाख राज राजेश्वरी अर्चन कुमकुम द्वारा
  • रात्री 9:30 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रसादी वितरण

यह उत्सव भक्तों के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर होगा।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button