दुर्घटनादेवास

उज्जैन रोड रेलवे ओवरब्रिज पर रफ्तार का कहर बस की चपेट में आने से युवक की मौत, एक गंभीर घायल



देवास लाइव। उज्जैन रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर एक बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार राजा उर्फ तालिब हुसैन और जलाल मेव नाम के युवक दुर्घटना का का शिकार हो गए। दुर्घटना में तालिब हुसैन की मौत हो गई और जलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 8 बजे मोटरसाइकिल से दोनों उज्जैन रोड रेलवे ओवरब्रिज पर दोनो बाइक पर जा रहे थे तभी उज्जैन की ओर से आ रही बस ने पीछे से टक्कर मार दी। घायलों को तत्काल एमजी हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान तालिब उर्फ राजा निवासी त्रिवेणी नगर को मृत घोषित कर दिया वही जलाल को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद गुस्साए लोग कोतवाली थाने पर भी पहुंचे और तेज रफ्तार बसों पर कार्रवाई की मांग की। मृतक तालिब तीन बहनों का इकलौता भाई था और अपने पिता के साथ फेब्रिकेशन का काम करता था।

Sneha
Ebenezer
central malwa school
Back to top button