दुर्घटनादेवास

उत्तराखंड में हादसा, देवास के दो युवकों की मौत, अन्य घायल

देवास लाइव. एमपी के तीन लोगों की उत्तराखंड के गंगोत्री में मौत हो गई। ये तीनों तीर्थयात्रा पर गए थे और वापस आते समय ये हादसा हो गया। गंगोत्री से बटवाड़ी के बीच उनके वाहनों पर पहाड़ का मलबा गिर गया। हादसे मे तीन वाहन  दब गए जिनमे चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इनमें एक भोपाल की महिला थीं और एक देवास और के क्षिप्रा के थे। हादसे में अन्य यात्री भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार उत्तरकाशी के अस्पताल मे चल रहा है। पहाड़ गिरने के करीब 10 घंटे बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार पाँच बजे तक मृतकों का पोस्टमार्टम होगा. घायलों और मृतकों को उत्तरकाशी से हरिद्वार भेजा जायेगा जिनके रात्रि 11 बजे तक पहुँचने की संभावना है.

गंगोत्री हादसे में मध्य प्रदेश की पुष्पा चौहान (65) पत्नी मोहनलाल, निवासी साकेत भोपाल, अंशुल मंडलोई (23) निवासी देवास, योगेन्द्र सोलंकी (23) निवासी क्षिप्रा (सांवेर) की मौत हो गई। वहीं शोभा पत्नी (49) बंशीलाल निवासी इंदौर, सानिध्य बाथलिया (14) पुत्र दिपेश बाथलिया, निवासी इंदौर, अभिषेक सोलंकी (25) निवासी देवास, उमंग सोलंकी (24) निवासी देवास गंभीर रूप से घायल हो गए। माही चौहान (9) पुत्र महेन्द्र चौहान, निवासी साकेत भोपाल, अमृता पुत्री (13) महेन्द्र चौहान, निवासी भोपाल, संतोष निवासी भोपाल, मनोज साहू (33), निवासी भोपाल, भूपेन राठोर (34) निवासी भोपाल, अंशुल (24) निवासी देवास भी हादसे में घायल हो गए हैं।

Sneha
san thome school
Show More
Back to top button