देवासधर्म संकृति

विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर गीता भवन में मनाया स्थापना दिवस

लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

देवास। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गीता भवन में विहिप के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संत-महात्माओं की उपस्थिति में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचमुखी आगरोद आश्रम के संतश्री 1008 श्रीकृष्ण गोपाल दास महाराज, मुख्य वक्ता खगेंद्र भार्गव, पूर्व प्रचारक अनिल आयाचित, मालवा प्रांत उपाध्यक्ष महेश गोठी, विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर, अर्चना दीदी और कथाकार मोहित नागर आगर ने मंच की शोभा बढ़ाई।

मुख्य वक्ता खगेंद्र भार्गव ने अपने वक्तव्य में राम मंदिर, लव जिहाद, गौरक्षा, धर्मांतरण, सेवा प्रकल्प, संस्कार शाला और विहिप के 60 वर्षों के कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लगभग 50 समाज प्रमुखों, 25 एसोसिएशन के अध्यक्षों, और 500 महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच हिंदू समाज के हित में महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर विहिप के विभिन्न पदाधिकारी जैसे मनोहर पमनानी, विभाग राजेश शर्मा, विभाग समरसता संजय खंडेलवाल, विभाग गोरक्षा बजरंग दल के दिलीप अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विनय पांचाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम दीदी परमार, मातृशक्ति जिला संयोजिका नारायण शर्मा, जिला मंत्री संदीप चौबे, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर दुबे, प्रीतेश शर्मा, अभिषेक माली, देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, अनिल प्रजापत, संजय शर्मा गप्पू पहलवान, अनिकेत यादव, राजकुमार पितांबर, दीपक लोधी, सचिन राठौर, अभिषेक सिंगल, उदय वर्मा, सुभाष यादव, सतीश सोनी, माखन सूर्यवंशी और मनीष चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह जानकारी नगर मंत्री गोपाल यादव द्वारा प्रदान की गई।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button