खेती किसानीदेवासराजनीति

video: मनोज चौधरी की विकास यात्रा के शुभारंभ पर किसानो ने नग्न प्रदर्शन कर किया जमकर विरोध

Dpr ads square

देवास। हाटपिपल्या विधानसभा के ग्राम शिप्रा से आज बीजेपी सरकार व हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी द्वारा निकाली गई विकास यात्रा के शुभारंभ पर लेंड पुलिंग योजना को निरस्त कराने को लेकर किसानो द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया। विधायक को जमीनों का दलाल तक कहा गया व विधायक मनोज चौधरी मुर्दाबाद के नारे लगाया गए। किसान व कांग्रेस नेता विश्वजीत सिंह चौहान ने किसानो के समर्थन में उनके साथ खड़े रहे सम्बोधित करते हुए इस यात्रा को किसान विनाश यात्रा बताया। विधायक रुके तक नहीं ना किसानो से बात की। इस अवसर पर प्रेम नारायण पटेल, शेखर पटेल, जितेंद्र दा, जीवन पटेल, संजय पटेल, राहुल पटेल, संजू बाबा, विष्णु चौधरी सिरोलिया, ईश्वर पटेल, मनोज पटेल, सुशील पटेल, अनिल पटेल, सौरभ पटेल तुमनी, मोहसिन पटेल, दशरथ पटेल, भूरु काका, प्रथम खटीक, अय्यूब पटेल, दीपक शर्मा, रजनीश डाकसाब, डॉक्टर, कैलाश पटेल, शैलेंद्र पटेल, अनिल पटेल, जीवन पटेल, यूनुस पटेल, नौशाद अली, अशोक पटेल, दीपक पटेल, रवि पटेल, अंकित चौधरी, उप सरपंच अंकित चौधरी, दीपक पटेल (चंपू), अनोखी पटेल, संजय पटेल बाबा, राजा पटेल, कमल पटेल, सुरेश सोलंकी, प्रवीण नेता आदि किसान साथी उपस्थित हुए।

Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें