देवास। स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यालय भोपाल चौराह पर जिला युवा कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मध्य प्रदेश यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की प्रभारी पराग शर्मा एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के द्वारा प्रेस वार्ता कर यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
श्रीमती शर्मा द्वारा बताया गया कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी जी एवं कृष्णा अल्लावरू के निर्देशानुसार यंग इंडिया के बोल सीजन-2 लॉन्च किया जा रहा है। जिसमे युवाओं को यूथ कांग्रेस द्वारा मंच दिया जायेगा, जिसके माध्यम से युवा अपनी बात एवं मांगो को सरकार के सामने रख पाएगा। इसी कड़ी में अच्छे वक्ताओं का चयन कर उन्हे जिले से लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता का भी दायित्व सौंपा जाएगा।
श्रीमती शर्मा ने युवाओं को यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया एवं यंग इंडिया के बोल पोस्टर लांच किए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता जयेश गुरनानी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा लिम्बोदि, इरफान शेख प्रधुम्न शर्मा ,राकेश गुप्ता ,पृथ्वीराज चौहान ,रोहित डांगी आदि उपस्थित रहे। जानकारी जिला प्रवक्ता अमितेश पांडे ने दी।