देवासशिक्षा

पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिया एक दिवसीय धरना


देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सेंधव के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंडुक पुष्कर धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना आंदोलन किया।

श्री सेंधव ने बताया कि आज 15 अप्रेल को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा । धरना आंदोलन में प्रांतीय उपाध्यक्ष अजयसिंह गौड़, ब्लाक संयोजक संजय पालीवाल, महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष रजनी चौहान, वीरेन्द्र शर्मा, रजनीश पोरवाल, संगीता त्रिवेदी, प्रमिला बामनिया, महेश पंवार, महिपालसिंह सेंधव, कुंता मालवीय, संगीता पाटनकर, रेखा गौड़, विपुल चौहान, राजेश चौहान, गौरीशंकर पलासिया, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, जसवंतसिंह रावत, मनीष प्रजापति, लोकेश कुमावत, फूलकुमार लकड़ा, मयंक दुबेे, भानुप्रतापसिंह राठौर, नरेन्द्रसिंह सोलंकी, गिरिश कुशवाह, राजेन्द्र अंसल, राकेश सोलंकी, अश्विन मिश्रा, आदेश निगम, सुनीता राणा, जीवनसिंह पटेल आदि उपस्थित रहे। धरने के पश्चात उज्जैन रोड चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button