देवासराजनीति

Video: युवा कांग्रेस ने शहर में बढ़ते अपराधों पर जल्द रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिया

देवास. आज स्थानीय कलेक्टर कार्यालय पर देवास जिले एवं शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक एवं अवैध धंधे करने वालो पर जल्द कार्यवाही करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृव में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन चन्द्रपाल सिंह सोलंकी ने किया। युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में नारे लिखी तख्तियां एवं युवा कांग्रेस के झंडे लेकर Aयुवा कांग्रेस जिंदाबाद,जुआ सट्टा बंद करो- देवास में अपराध कम करो, गली गली में शोर है- देवास में हजारों चोर है, नशे में उड़ता देवास आदि नारे लगाए हुए कलेक्टर कार्यालय गये। पार्षद अनुपम टोप्पो ने बताया कि जैसे देवास जिले में अपराधिक मामलों मे बाढ़ सी आ गई हो। अपराधी निरंकुश है, वे बेखोफ होकर अपराध कर रहे हैं। देवास जिला विशेषकर देवास शहर जुआरियों की पसन्द की जगह बन गया है। बाहर से आकर कई जुआरी शहर में जुआ खेल रहे हैं।

1.देवास में कई जगह सट्टा तो ऐसा लिखा जाता है,जैसे कोई फ्री में भोजन करवा रहा हो।
2.देवास शहर में अवैध नशा अब नाबालिगों तक पहुँच गया है। हर गली, मोहल्लों में, अवैध जहरीली शराब बिक रही है व गांजे की अत्यधिक खपत देवास में हो रही है।
3. देवास गो मांस की मंडी बनता जा रहा है देवास से आसपास के शहरों में सुबह 4-5 बजे मांस निकल जाता है।
4. देवास की अनेक होटलों में देह व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है।
5. देवास में बस स्टैंड पर बस मालिको से अवैध वसूली हो रही है।
6. देवास में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है चोरो के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े मकानों के ताले तोड़कर वारदात कर देते हैं।
7.देवास में लूटेरों की पो बारह है वो किसी भी बैंक के आसपास घटना को अंजाम दे देते हैं।

देवास में चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटना से महिलाओं में डर है वो  घरों से निकल नही पाती है
अतः श्रीमान इस ज्ञापन की और ध्यानाकर्षण कर निवेदन है की आप पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों , थाना प्रभारियों को निम्न बिन्दुओ पर त्वरित कार्यवाही के आवश्यक दिशानिर्देश देंगे। जिससे की आम जनमानस एवं छात्राओं का जीवनयापन देवास नगर में सुरक्षा एवं शांति संभव हो सके। निम्न मांगो पर जल कार्यवाही ना होने पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने सभी थाना प्रभारी को बच्चों को दूध पिलाने वाली बिटनी भेंट करने व देवास शहर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देते समय शौकत हुसैन, प्रदीप चौधरी,रितेश त्रिपाठी, सूरजसिंह चावड़ा, विक्रम मुकाती, अजीत भल्ला, सुधीर शर्मा,  संजय कहार,विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा, पार्षद अनुपम टोप्पो, दिपेश कानूनगो, नकुल पटेल, हर्षवर्धन सिंह गौड़,विनोद राठौर पोलाय, अभिषेक जयसवाल, राहुल सिंह सोलंकी, धनसिंग लोहाना, सीताराम मालवीय,शौकत हुसैन प्रदीप चौधरी रितेश त्रिपाठी सूरज सिंह जी चावड़ा विक्रम पटेल विक्रम मुकाती संजय कहार इम्तियाज शेख, सुधीर शर्मा ,राजेश राठौर संतोषसिंह बेस,  नईम अहमद, दिगपाल सिंह राजपूत महेंद्र घारू, यशवीर गोयल, गोविंद मालवीय, जयराम मालवीय, संजय रैकवार, दीपक जटवा , अक्षय वाली ,रोहन राजपूत शिवपाल सिंह, राहुल ठाकुर, भूपेंद्र पटेल,संजय गोठानी साजी हाशमी, गौरव जोशी, विशाल ठाकुर, माखन बागड़िया, संदीप अटाडिया,लकी मक्कड़, जितेंद्र मालवीय, बलराज ठाकुर,अमन पाटीदार, मनीष मालवीय, आकाश चौहान, संतोष मोदी, रघुवीर सिंह सिरोंज, आनंद राजोदा, खुदरुष शेख, संजू दरबार, विजय सिंह चौहान,अतुल ठाकुर, भवानी ठाकुर, लोकेश ठाकुर, राहुल ठाकुर अमन मालवीय, मंजीत ठाकुर, यशवंत ठाकुर रोहित अंधेरिया, राजकुमार सिंह, बलवीर सिंह, पीयूष, श्रीराम राठौर, प्रवीण गुर्जर, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

san thome school
Sneha
Back to top button