देवास लाइव। बीएनपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जामगोद में 14 अप्रैल को गोकशी की घटना हो गई थी। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोकशी करने वाले आरोपियों ने सरेआम यात्री प्रतीक्षालय में बैठे गोवंश को काटा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के समन्वय से आरोपीगण शाहिद उर्फ शहीद उर्फ सईद उर्फ जर्सी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 41 साल निवासी आनंद नगर देवास हाल स्वस्तिक नगर थाना सिविल लाईन देवास, एजाज उर्फ एजु पिता शहजाद खान उम्र 40 साल निवासी पठानकुंआ सिटी सेंटर स्कूल थाना नाहर दरवाजा स्थायी पता आनंद आश्रम के पास सोनकच्छ और इमरान उर्फ नवाब पिता अब्दुल गनी उम्र 34 साल निवाासी मोहसिनपुरा इमामबाडा थाना नाहर दरवाजा देवास को चिन्हित किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और एनएसए की कार्रवाई करते हुए 17 अप्रैल को गिरफ्तार कर भेरूगढ़ जेल भेज दिया। तीनों ही आरोपी आदतन अपराधी हैं और कई थाना क्षेत्रों में 5 से अधिक प्रकरण दर्ज है।
इस संवेदनशील प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ईजारदार, उप निरीक्षक गोपाल चौधरी, राहुल परमार, सहायक उप निरीक्षक रूपेष वाईस्कर, मनोज पटेल, जफर खान, विजयसिंह बैस अजय साहनी, एवं प्रधान आरक्षक भरत चैधरी, सुरेश कुमावत, रामप्रतापसिंह चैहान, रषीद खान आरक्षक शिव वसुनिया, अभिषेक पांडे, म आर खुशबू पांडे, सैनिक देवराज ने महती भूमिका निभायी । टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु उचित पारितोषिक दिये जाने की घोषणा पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा की गयी हैं । ग्राम जामगोद में घटी इस घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर चौकस एवं पैनी निगाह रखी जाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये हैं ।