भाई ने भाई की कर दी हत्या, बेटों के साथ मिलकर ट्रैक्टर से कुचला

2

खातेगांव से प्रवीण गंगराड़े

देवास लाइव। जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंदवाना में सोमवार की रात भाई ने भाई की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में आरोपी के दो बेटे भी शामिल थे। खातेगांव पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात रामविलास कुम्हार उम्र 45 वर्ष अपने खेत से अपने बेटे राहुल के साथ बाइक से जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे उसके भाई भागीरथ कुम्हार और भतीजे सुनील, अनिल ने बाइक रोककर हमला कर दिया। तीनों आरोपियों ने सबल और फावड़े से हमला किया। जिसके बाद मृतक रामविलास कुमार के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में मृतक का पुत्र राहुल जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचित किया।

खातेगांव पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार द्वारा विवेचना की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें