देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

भीषण हादसा: सीमेंट के ट्राले के नीचे दबी गुजरात पासिंग कार

1

देवास लाइव। भोपाल रोड पर खटांबा के पास एक सीमेंट के ट्रेलर के पलटने से उसके नीचे एक बलेनो कार दब गई। गुजरात पासिंग बलेनो कार में कितने लोग सवार थे यह स्पष्ट नहीं हो सका।

2 घंटे चले रेस्क्यू के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को निकालकर सीधे जिला अस्पताल भेजा गया है। जिला अस्पताल में ही कटर की मदद से कार में सवारों को निकालने की कोशिश जारी है।

हादसा इतना वीभत्स है कि कार सवारों की बचने की उम्मीद बहुत कम है।

अपडेट @20:45

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में इटारसी निवासी आशीष अग्रवाल ड्राइव कर रहे थे। आशीष अग्रवाल एग्रो कंपनी में कार्यरत है।