टोंकखुर्ददुर्घटनादेवास

उत्तर प्रदेश से बारात लेकर देवास आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

देवास लाइव। मक्सी रोड पर मक्सी और टोंक खुर्द थाने की बॉर्डर पर शनिवार रात करीब 9 बजे बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। कार उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के उरई से देवास के गांव आई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पुष्पेंद्र पिता नरेंद्र निवासी जालौन, सुरेश यादव व ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वही तीन अन्य गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।

टौंककला चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह सोलंकी और उनकी टीम मौके पर ही गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार यूपी UP 92 Z 8188 आई। कार खंभे से टकराकर पलटी खाई और खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार पुलिस की गाड़ी से नहीं टकराई। हादसा इतना भीषण था कि घायल कार से दूर जा गिरे। तुरंत एम्बुलेंस को बुलवाया गया। सभी को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे समेत 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीनों गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया। वहीं, सामान्य घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Dpr ads square

Sneha
Royal Group

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें