दुर्घटनादेवाससोनकच्छ

किसान आंदोलन के कारण 7 महीने जेल में रहे किसान ने आत्महत्या की, कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई

देवास लाइव। (सौरभ पुरोहित) देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोंनकच्छी में एक किसान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक किसान का नाम जोगेंद्र पिता लखन सिंह सेंधव है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। वह घर में अकेला कमाने वाला था।
प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवरी फाटा पर मृतक जोगेंद्र किसान आंदोलन में शामिल हुआ था जिसके बाद वह करीब 7 महीने तक जेल में भी रहा। सूत्रों के अनुसार वह कर्जे से भी परेशान था। किसान मानसिक तनाव में चल रहा था।
सोनकच्छ थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती ने बताया कि किसान ने घर पर ही फांसी लगाई थी जिसे परिजनों ने उतार कर सोनकच्छ अस्पताल पहुंचाया था। इस बात की जानकारी मिली है कि किसान पर किसान आंदोलन के दौरान केस दर्ज हुआ था । फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है और गांव में अंतिम संस्कार किया गया है।

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button