खेती किसानीदेवास

किसान भाइयों के लिए वर्मीकम्पोस्ट और फार्म यार्ड खाद तैयार करने की विधि का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में, रजिस्ट्रेशन करें

देवास लाइव। कृषि विज्ञान केंद्र देवास द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2020 से दिनांक 19 अक्टूबर 2020 तक ग्रामीण युवाओं के सशक्तिकरण व स्वरोजगार हेतु आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक पर किया जा रहा है।

इच्छुक कृषक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष है प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं प्रशिक्षण में केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक की जानकारी प्रयोग द्वारा व प्रस्तुतीकरण द्वारा दी जाएंगी जिसके द्वारा कृषक बंधु रोजगार स्थापित कर आमदनी प्राप्त करने के साथ-साथ अपने खेत की मृदा का स्वस्थ प्रबंधन भी कर सकते हैं प्रशिक्षण कार्यक्रम का समय 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2020 सुबह 10:30 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा।
प्रशिक्षण में रजिस्ट्रेशन हेतु इस नंबर पर संपर्क करें। 8076675073

Free Training on “Method of vermicomposting and farm yard manure preparation” (नि: शुल्क; वर्मीकम्पोस्ट और फार्म यार्ड खाद तैयार करने की विधि पर प्रशिक्षण)Period & Timing (अवधि और समय) 12-19 October, 2020, Daily 10:30 AM to 4:00 PM, Krishi Vigyan Kendra, Dewas (कृषि विज्ञान केंद्र, देवास); Contact Information:+91- 8076675073 (Dr Savita Kumari). Registration – first come first (Limited seat) पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ. click on following link, fill form for registration and submit. (निम्न लिंक पर क्लिक करें, पंजीकरण के लिए फॉर्म भरें और सबमिट करें।) https://forms.gle/gkPjoVgHgFK3DMhu8

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button