देवास लाइव। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत एक कैफे में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है।
पुलिस ने आरोपी आवेश उर्फ उवेश पिता जावेद शेख निवासी राजाराम नगर पर बलात्कार की विभिन्न धाराओं, पोक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय पीड़िता कोचिंग में पढ़ाई के लिए गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता जीतू रघुवंशी द्वारा लड़की के पिता को यह खबर दी गई कि उनकी लड़की को कोई लड़का जबरन कैफे में लेकर गया है। पिता तुरंत मौके पर पहुंचे जहां बच्ची ने उसके साथ हो गए गलत काम की जानकारी पिता को बताई। कैफे के केबिन में लड़की को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया
मामले की खबर मिलते ही हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे और थाने पर रिपोर्ट लिखाई।
कैफे बन रहे हैं लड़कियों को टारगेट करने का अड्डा
शहर में इस प्रकार की वारदातें पहले भी हो चुकी है पुलिस ने कैफे संचालकों को समझाइश भी दी थी की बिना आईडी कार्ड के लोगों को प्रवेश ना दें। इसके बाद भी कई कैफे में केबिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जहां पर नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही है।