देवास

देश विरोधी नारों के विरोध में पाकिस्तान का झण्डा सडक़ पर बनाकर विरोध किया

Dpr ads square
देवास। उज्जैन में लगे देश विरोधी नारे के विरोध शनिवार को स्थानीय सयाजी द्वार पर जागरूक हिंदू युवाओं द्वारा रोड़ पर पाकिस्तान का झंडा बनाकर उसे पैरों तले दबाकर, थूककर और  वाहन चढ़ाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 
जानकारी देते हुए खिलेश शिंदे ने बताया कि भारत देश में जो देशद्रोही पनप रहे उनका विरोध करते है और समस्त हिंदू समाज प्रशासन और मुख्यमंत्री से मांग करता है कि इस तरह के देशद्रोहियों को देश निकाला किया जाए। आगे भी अगर इस तरह की देशद्रोही गतिविधियां हुई तो हिंदू समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर जागरूक हिंदू  युवा समाज के प्रद्युम्न गौड़, योगेश शर्मा, रूपेश मनेठिया, देवेंद्र पडियार, उमेश चौधरी, गोलू प्रजापति, राहुल रघुवंशी और समस्त हिंदू संगठन मौजूद थे। सभी ने उज्जैन में हुए देश विरोधी नारों की कड़ी निंदा कर विरोध दर्ज कराया। 
Ebenezer
Sneha
central malwa school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button