देवासधर्म संकृति
नर्मदे युवा सेना ने दिया गौ संरक्षण के लिए देवास कलेक्टर को दिया ज्ञापन

देवास लाइव। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में चल रहे गौ सरंक्षण अभियान के तहत नर्मदे युवा सेना द्वारा देवास राजोदा रोड समीप बायपास एवं विभिन्न जगहों पर हो रहे गौ माता के एक्सीडेंट एवम अव्यवस्था के चलते हो रही मृत्यु को संज्ञान में दिलाने हेतु कलेक्टोरेट पर ज्ञापन दिया गया एवं गायो की सुरक्षा की मांग की मांग करते हुए गायो को सुरक्षित स्थान पर भेजने का आग्रह भी किया गया ।
इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना प्रवक्ता सोनु सोनोने, आई टी सेल संयोजक अखिलेश सिंह तंवर , मीडिया प्रभारी गौतम शर्मा, सूरज सांगते, अंशुल एवं नर्मदे युवा सेना के कई युवा सैनिक उपस्थित थे।


