अपराधदेवास

वीडियो: मुस्लिम युवक के प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने किया सुसाइड, भारी तनाव के बीच क्षिप्रा बंद रहा



देवास लाइव। मध्यप्रदेश के देवास जिले के कस्बा शिप्रा में रविवार को जमकर बवाल हुआ। एक महिला की लाश को रखकर पूरे कस्बे को बंद रखा गया और आरोपी युवक के मकान को तोड़ने की मांग की गई।
शिप्रा निवासी महिला रीना पति सुंदर जोशी ने शनिवार को एसिड पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृत्यु पूर्व दिए बयान में उसने शिप्रा के ही एक मुस्लिम युवक जाकिर पिता अक्कू को दोषी ठहराया। बताया जा रहा है युवक महिला को परेशान करता था।

पुलिस ने आरोपी जाकिर पिता अक्कू के खिलाफ औद्योगिक थाने में धारा 354 में अपराध दर्ज किया है।

भारी विरोध के बीच बंद रहा शिप्रा


महिला की मौत के बाद परिजन व हिंदू संगठन ने देर रात थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और आज सुबह तनातनी का माहौल क्षिप्रा में दिखाई दिया।
पूरा कस्बा सुबह से ही बंद रहा। तनाव के बीच में महिला का दाह संस्कार किया गया जिसके बाद भीड़ ने आरोपी के घर की ओर रुख किया। लोगों की मांग थी कि आरोपी का मकान तोड़ा जाए जिस पर पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और फिलहाल आरोपी का घर सील कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया।

san thome school
Sneha
Back to top button