देवासराजनीति

मकर संक्रांति पर्व पर युवा कांग्रेस द्वारा पतंग प्रतियोगिता आयोजित की

  

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान द्वारा प्रतियोगिता रखी गई। 

हाटपीपल्या । मकर संक्रांति पर्व पर युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर के मेला ग्राऊंड पर पतंग प्रतियोगिता रखी गई कार्यक्रम की रूप रेखा दीपेन्द्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष हाटपिप्लिया द्वारा बनाई गयी व संचालन युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंटी गरोठीया ने किया।जिसमे मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान थे व अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री ने की। विशेष अतिथि के रूप मे पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर,पूर्व पार्षद राहुल तंवर, पूर्व पार्षद सोनू भेरवे मौजुद थे।मकर संक्रांति पर आयोजित पतंग प्रतियोगिता में 40 से अधिक लोगो ने भाग लिया। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी को पतंग व डोर आयोजन समिति की ओर से अतिथियों के कर कमलो से वितरित की गई। पतंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागीयों ने पतंग बाजी मे उमदा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत तक रहने वाले दो प्रतिभागी के बीच अंतिम समय मे पंकज पांचाल व अंकित गोलिया के बीच पहले व दूसरे स्थान के लिए पतंग के पेंच लड़ाए गए जिसमे पंकज पांचाल ने अंकित गोलिया की पतंग काटकर प्रतियोगिता मे जीत हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया व दूसरे स्थान पर अंकित गोलिया रहे। मध्य प्रदेश युथ कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन द्वारा पतंग प्रतियोगिता के दोनों विजेताओ को पहला ईनाम 1100 रुपये व द्वितीय ईनाम 501 रुपये नगद दिया गया। पतंग प्रतियोगिता के बाद उपस्थित सभी लोगो एवं गरीब बच्चों को पतंग व तिल के लड्डू बांटकर पतंग प्रतियोगिता का समापन किया गया! इस अवसर पर पिंटू जमोड़िया,पप्पू श्रीनाथ राजकिशोर जायसवाल, डॉ. सलीम खान मानकुंड,प्रशांत चौहान,गौरव गुप्ता, धारासिंह रोजड़ी, रोशन नागर बरोठा ,मुकेश मालवीय आदी उपस्थित थे।

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button