देवास। दिनांक 9 अगस्त 2024 को मक्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत एबी रोड पर सिरोलिया ब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा तब हुआ जब आई-10 कार, जिसमें चार लोग सवार थे, डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार चारों लोग देवास के रहने वाले थे, जिनमें डॉ. प्रमोद जैन, उनकी पत्नी आशा जैन, उनके मित्र राजेंद्र जोशी और उनकी पत्नी उषा जोशी शामिल थे। ये सभी गुना से देवास जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी।
घटना की सूचना मिलते ही मक्सी थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत देवास के संस्कार अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि डॉ. प्रमोद जैन की स्थिति गंभीर है, इसलिए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं, कार में सवार अन्य तीन लोगों—श्रीमती आशा जैन, श्री राजेंद्र जोशी, और श्रीमती उषा जोशी—को मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना नेदेवास और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैला दी है।