महाराणा प्रताप की अश्वरोही प्रतिमा का भव्य अनावरण
देवास, ग्राम राजोदा में महाराणा प्रताप चौराहा वेयर हाउस पर महाराणा प्रताप की अश्वरोही प्रतिमा का भव्य अनावरण महाराणा प्रताप के वंशज महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड के मुख्य आतिथ्य में महाराणा प्रताप युवा सगंठन द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जीवनसिंह शेरपुर, करणी सेना परिवार प्रमुख, मध्य प्रदेश; कंचनसिंह चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, क्षत्रिय महासभा, मध्य प्रदेश; राजवीरसिंह बघेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, सोनकच्छ; रघुवीरसिंह बघेल, अध्यक्ष, राजपुत समाज ट्रस्ट, देवास; संतोष सिंह जनवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजपूत समाज; कुलदीपसिंह बुंदेला, धार; सुभाष शर्मा; हरिसिंह ठाकुर, एम.डी.वेद वेयर हाउस; हनुमंतसिंह बोएड़ा, राजस्थान; बनेसिंह ठाकुर, ने कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की।
अतिथियों का स्वागत संस्था के वेद प्रकाश ठाकुर द्वारा किया गया। सभी समाज के अतिथियों का स्वागत एक्स सर्विस मेन वेलफेयर सोसायटी सदस्यों द्वारा आर्मी की वेशभूषा में किया गया।
आसपास के लगभग 50 गांवों के द्वारा महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।
कवि प्रद्युम्न शर्मा ने महावीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की कविता का पाठ किया। रघुवीरसिंह बघेल ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ का जीवन परिचय दिया।
राजपूताना क्षत्राणी इकाई द्वारा भी अतिथियों का स्वागत किया गया। आर्मी में चयनित छात्रों को महाराज कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा चयनित छात्रों के माता पिता का अभिवादन किया गया।
आयोजक संस्था द्वारा सभी अतिथियों एवं विशिष्ट समाजजनों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराजसिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने विपरित परिस्थितियों में हिम्मत न हारते हुए निडरता पूर्वक परिस्थितियों का सामना किया और युद्ध में दुश्मनों को मार गिराया।
आपने समारोह में उपस्थित भारतीय सेना के सैनिकों को देश का गौरव बताया, अग्निीवीर सैनिकों को से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेने का आव्हान किया।
आपने राजोदा के सर्व समाज से आग्रह किया कि क्षेत्र के बच्चों में राष्ट्र प्रथम की भावना विकसित हो ऐसा वातावरण बनाया जाता रहे।
नई पीढ़ी महाराणा प्रताप की प्रतिमा को देखकर अपने गौरवशाली अतीत से परिचित होगी। वीर पुरूषों की गाथा जन जन तक पहुंचने से मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव मजबूत हो जाता है।
नारी शक्ति का समाज के सस्कारों की समृद्धि में विशेष योगदान को महाराज कुमार लक्ष्यराजसिंह ने देश के संपूर्ण विकास में सहायक बताते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तंवरसिंह चौहान ने की। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप आयोजन समिति के इंदरसिह चौहान, अजयसिंह चौहान, पृथ्वीराज सिंह, माखनसिंह, अनिलसिंह (गांधी), योगीराजसिंह, पंकज सिंह, दिनेशसिंह फौजी, विकाससिंह, संदीप परमार, अभयसिंह, वीरेन्द्रसिंह, राजकुमारसिंह, लेखराज सिंह, नंदु महेश, अनोखीलाल चौधरी एवं समस्त राजोदा ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार विनोदसिंह बैस चौहान ने माना।