हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न हुई
देवास लाइव। हाटपिपलिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं हाटपीपलिया विधानसभा के प्रभारी विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व भोपाल जोन के प्रभारी श्री शेष नारायण ओझा के मुख्य आथित्य में हाटपिपलिया व ग्राम सिरोलिया की बैठक सम्पन्न हुई हाटपीपलिया के ग्राम राजोदा जेल चौराहा से स्वागत प्रारम्भ हुवा बरखेड़ा चौराहा पर स्वागत किया गया सिरोलिया चोक में स्वागत किया गया बरोठा बस स्टैंड पर स्वागत किया गया बरोठा फाटा पर स्वागत किया गया नेवरी में स्वागत किया गया अरलवदा में स्वागत किया गया गायत्री मंदिर पर स्वागत किया गया अंतिम में देवगढ़ चौराहा पर स्वागत किया गया ।बैठक के पूर्व प्रेस कॉन्फ़्रेन्स की गयी फिर मीटिंग प्रारम्भ की गयी प्रदेश प्रभारी ओझा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुई कहा की जिस व्यक्ति ने आपके मत को बेचकर कमलनाथ जी की सरकार गिराई है उसे सबक सिखाना है ताकि उसकी आने वाली पुश्ते भी किसी से गद्दारी ना कर पाए व बैठक में संकल्प लिया गया कम से कम एक बीजेपी का कार्यकर्ता तोड़कर कोंग्रेस में लाएँगे और गद्दारों को सबक सिखाना है और पुनः कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को लाना है।
कार्यक्रम का संचालन मनोहर भाटिया जी ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान,पूर्व जनपद अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर,बंसी तंवर,बरोठा ब्लाक अध्यक्ष बाबू लालजी चोधरी,प्रतीक शास्त्री,पंकज वर्मा,राजवर्धन सिंह,दिग्विजय झाला,दिलीप गुर्जर,कान्हा मिस्त्री,दीपेंद्र पटेल,प्रशांत सिंह चौहान,अंकित काँठेड, सोनू भेरवे पार्षद,भगत सिंह,भीम सिंह रोजड़ी,धारासिंह रोज़डी,अनिल गुप्ता नेवरी,प्रदीप रावल,नितिन मोदी,धीरज पटीदार,राकेश चोधरी सिरोलिया,राकेश सरपंच,श्याम पटेल,विष्णु सायरि,विष्णु फेट,राम भरोसे सिरोलिया,हीरा जाट,कुलदीप गुर्जर,मनोज मंडलोई क़ेलोद,धर्मेंद सेंधव,यतार्थ मालवीय,सरताज राणा,महिपाल बरखेड़ा,सलीम भाई मानकुंड,राहुल सेंधव,कैलाश पटेल,सोदान अनखेलि,योगेन्द्र कुलवाड,लाखन बरखेड़ा,बाबू अंकिया,रोहित ठाकुर चापड़ा,अरुण माली,अक्षय बाली,वीरेंद्र सिंह,अमन चौधरी,दलवीर सिंह,रोहित भारती,अर्जुन पटेल,देवेंद्र सिंह,इकराज पटेल,पुष्पेंद्र,राजवीर,राहुल,बंटी गरोठिया,भावेश,गगन तिवारी,कुलदीप चोधरी आदि उपस्थित रहे आभार बागली विधानसभा अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने किया !