अपराधदेवास

तहसीलदार के शासकीय आवास में चोरी करने वाला पकड़ा गया, पहले भी सरकारी अधिकारी घर की थी चोरी



देवास लाइव। कोतवाली पुलिस ने प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के शासकीय आवास में चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। चोर ने करीब 1 लाख रुपए चोरी किए थे जिसमें से 90 हजार पुलिस ने रिकवर किए है।


रंग पंचमी के दिन सिविल लाइन क्षेत्र में प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के सूने मकान में धावा बोलकर चोरी करने वाले आरोपी मनोहर पिता मांगीलाल सेन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है और उस पर कई जिलों में करीब 9 मामले दर्ज हैं। आरोपी उज्जैन के अलावा शाजापुर, शुजालपुर आदि जगहों पर भी रह चुका है। आरोपी के पास से 90 हजार रुपए नकद सहित एक टॉमी, एक पेचकस आदि जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ माधवनगर उज्जैन, शुजालपुर थाना शाजापुर, सिविल लाइन थाना देवास, कोतवाली थाना शाजापुर, आष्टा थाना सीहोर में कुल 9 अपराध दर्ज हैं। ये सारे अपराध चोरी, नकबजनी से जुड़े हुए हैं। आरोपी ने इसके पहले भी इसी स्थान पर एक महिला अधिकारी के घर पर चोरी की थी। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button