देवास पुलिस को बड़ी सफलता: ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत फर्जी डॉक्टर को 2 साल का कठोर कारावास

1526

देवास पुलिस की ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत बड़ी सफलता

देवास। (दिनांक: 09 नवंबर 2025) जिले में बिना वैध पंजीयन के अवैध रूप से चिकित्सकीय उपचार कर एक महिला की जान लेने वाले आरोपी को देवास पुलिस ने कठोर सजा दिलवाई है। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत की गई उत्कृष्ट विवेचना और सटीक पैरवी के फलस्वरूप आरोपी जसमत उर्फ पिंटू सेंधव को 2 वर्ष का कठोर कारावास और ₹ 6,000/- का अर्थदण्ड मिला है।


क्या था पूरा मामला?

यह मामला दिनांक 21 मई 2019 का है, जब थाना पीपलरावां क्षेत्र के ग्राम कालूखेड़ी निवासी जसमत उर्फ पिंटू सेंधव अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था।

फरियादी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के बाएँ पैर की एड़ी में चोट लगने पर आरोपी ने उसे उसके बाएँ हाथ की नस में एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही महिला की तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई।

उसे तुरंत एमजीएच अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवेचना में यह सिद्ध हुआ कि महिला की मृत्यु आरोपी द्वारा गलत इंजेक्शन देकर अवैध रूप से इलाज करने के कारण हुई थी।


विवेचना और न्यायालयीन कार्यवाही

मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना पीपलरावां पर अपराध क्रमांक 277/2019 के तहत धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 24 राज्य आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम, और 15(3) भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

  • विवेचना: उपनिरीक्षक राकेश चौहान ने पेशेवर एवं वैज्ञानिक तरीके से विवेचना को पूरा किया।
  • चालान: विवेचना पूर्ण होने के बाद, चालान क्रमांक 280/2019 दिनांक 03.10.2019 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
  • पैरवी: सहायक जिला लोक अभियोजक श्री अशोक चावला ने अभियोजन पक्ष की सटीक और दमदार पैरवी की।

माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री उमाशंकर अग्रवाल के न्यायालय देवास ने समस्त साक्ष्यों और उत्कृष्ट विवेचना के आधार पर आरोपी जसमत उर्फ पिंटू सेंधव को बिना पंजीयन अवैध उपचार के अपराध में दोषी पाया और कठोर दण्ड सुनाया।


‘ऑपरेशन संकल्प’: देवास पुलिस की बड़ी पहल

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने जिले में दोषसिद्धि की दर बढ़ाने और पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से ‘ऑपरेशन संकल्प’ की शुरुआत की है। इस पहल के तहत:

  1. पेशेवर विवेचना: पुलिस जाँच को अधिक वैज्ञानिक और समयबद्ध बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
  2. त्वरित तामीली: न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं, समन और वारंट की तामीली प्राथमिकता से करवाई जा रही है।
  3. पुरस्कार एवं प्रेरणा: गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर विवेचक, पैरवीकर्ता और पूरी टीम को स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है।

वर्ष 2025 में देवास पुलिस की बड़ी उपलब्धियाँ

‘ऑपरेशन संकल्प’ के सफल क्रियान्वयन के कारण देवास पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है:

अपराध का प्रकारदोषसिद्ध मामलों की संख्या
हत्या19
हत्या के प्रयास12
बलात्कार25
छेड़खानी22
लूट01
मारपीट30
गौवंश तस्करी06
मादक पदार्थ05
धोखाधड़ी07

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली समस्त टीम (कोर्ट मोहर्रिर आर. 1034 विष्णु कचनार, कोर्ट मुंशी आर. 783 पिंकू राठौर, और वारंट मुंशी आर. 1031 अनिरुद्ध सिंह सहित) को प्रशंसित किया और आगामी मामलों में भी इसी दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।