देवास में DDA की करोड़ों की अधिग्रहीत जमीन पर धोखाधड़ी, फर्जी रजिस्ट्री कर प्लाट बेचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

2001

देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देश पर देवास पुलिस ने भूमि संबंधी धोखाधड़ी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने रसूलपुर स्थित देवास विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा पहले ही अधिग्रहीत की जा चुकी जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर रजिस्ट्री कराने के आरोप में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

​क्या था मामला?

​कमला कुंज कॉलोनी निवासी आवेदक अंशु सिंह ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम रसूलपुर, वार्ड क्रमांक-12 स्थित प.ह.नं. 12, सरल क्रमांक 393 का एक प्लाट (क्षेत्रफल 900 वर्गफीट) आरोपियों ने उन्हें बेचा।

  • जमीन का मूल्य: प्लाट का विक्रय मूल्य ₹11,92,000/- तय किया गया था।
  • धोखाधड़ी का तरीका: आरोपियों ने यह जानते हुए भी कि यह भूमि देवास विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा अधिग्रहीत की जा चुकी है, आवेदक के साथ धोखाधड़ी की और प्लाट की रजिस्ट्री करवा दी।

​आवेदक की शिकायत पर जांच की गई, जिसके उपरांत थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर दिनांक 19.10.2024 को अपराध क्रमांक 1076/2024 धारा 318(4), 316(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

​पुलिस ने विशेष टीम बनाकर की गिरफ्तारी

​प्रकरण की गंभीरता और आरोपियों के फरार होने की आशंका को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सतत् निगरानी, मुखबिरों से प्राप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) का उपयोग करते हुए सभी 05 फरार आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:

  1. ​सनवर उर्फ सनोवर पिता रमजान अली (उम्र 65 वर्ष, निवासी रसूलपुर देवास)
  2. ​नौशाद पिता रमजान अली (उम्र 50 वर्ष, निवासी रसूलपुर देवास)
  3. ​नजर पिता रमजान अली (उम्र 48 वर्ष, निवासी रसूलपुर देवास)
  4. ​सदाकत पिता लियाकत अली (उम्र 50 वर्ष, निवासी रसूलपुर देवास)
  5. ​राधेश्याम पिता रामप्रसाद कौशल (उम्र 56 वर्ष, निवासी अमोना देवास)

​सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल देवास भेजा गया है।

​सराहनीय भूमिका

​इस प्रभावी और त्वरित कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि नरेंद्र अमकरे, प्रआर विष्णु दांगी और आर अजय जाट की विशेष रूप से सराहनीय भूमिका रही।

दिनांक: 09.11.2025