अपराधदेवास

विवाहिता पर पति ने किया एसिड अटैक, जिला अस्पताल में भर्ती

Dpr ads square

देवास लाइव। देवास के बावड़िया क्षेत्र में अपने मायके में रहने वाली एक विवाहिता पर उसके पति ने एसिड अटैक किया। महिला को जिला अस्पताल पहुंचा गया जहां उसका उपचार शुरू हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपिका नाम की महिला से मिलने के लिए उसका पति योगेश बावड़िया स्थित अपने ससुराल आया और धोखे से एसिड डालकर भाग गया। एसिड महिला की पीठ पर गिरा।
मामले में यह जानकारी सामने आ रही है की योगेश ने किसी अन्य महिला से शादी की और वह बिना दीपिका को तलाक दिए उसके साथ रह रहा था। बुधवार को उसने दीपिका को पहले चौराहे पर बुलाया फिर घर पर जाकर एसिड अटैक कर दिया। दोनों का विवाह करीब 4 साल पहले हुआ था और उनका एक बच्चा भी है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ebenezer
Sneha
central malwa school
sandipani 1 month
Back to top button