देवासनगर निगम

अवैध रूप से काटी गई कालोनी मे चल रहे निर्माण कार्य को तोडा गया


अवैध रूप से सडक पर झुग्गी बनाकर रह रहे झुग्गीवासियो को झुग्गी हटाने का समय दिया
देवास/ शहर के मुख्य मार्ग इन्दौर रोड पर स्थित ऐपेक्स हास्पिटल के पास कालानीबाग रोड सी सेक्टर के मेन सडक पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर झुग्गीयां बनाकर रह रहे है जिन्हे कई बार मौके पर जाकर अपनी झुग्गीयो को हटाने हेतु कहा गया किन्तु झुग्गीवासियो द्वारा झुग्गी नही हटाई गई जिसके कारण नवीन सडक निर्माण कार्य मे अत्यधिक रूप से बाधा आने एवं कार्य मे अवरोध होने तथा सडक निर्माण कार्य रूकने पर निगम की टीम शनिवार को मौके पर जाकर झुग्गीयां हटाई जाने हेतु पहुॅची। झुग्गीयां हटाई जाने की कार्यवाही मे झुग्गी वासियो द्वारा स्वंय निवेदन कर दो दिवस मे झुग्गीयां हटाई जाने का समय मांगा गया जिस पर निगम झोनल अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के द्वारा निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा से चर्चा कर झुग्गीवासियो को अपनी झुग्गी हटाई जाने हेतु दो दिवस का समय दिया गया। दो दिवस मे अगर झुग्गीवासी स्वंय झुग्गी नही हटाते हे तो निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाई जाने की कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार मीठा तालाब के पास मूसाखेडी रोड इन्दौर के कालोनाईजर मोहन जायसवाल के द्वारा अवैध रूप से कालोनी काटी गई। जिसमे जमीन के छोटे—छोटे टुकडे कर विक्रय किये जा रहे है। कालोनाईजर भ्रष्ट आचरण अधिनियम के अन्तर्गत कालोनी मे अवैध रूप से किये जा रहे कार्यो को निगम के संसाधनो से तोडा गया। निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के अवैध रूप से किये जा रहे कार्यो को निगम द्वारा तोडे जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही मे निगम झोनल अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया,उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, दरोगा अबरार पठान सहित रिम्हूवल गैंग शामिल रही।

san thome school
Sneha
Back to top button