अपराधदेवासबागली

बाबुओं का कमाल, शासकीय महाविद्यालय में ढाई करोड़ का घोटाला, कर्मचारियों के टीए, डीए, पीएफ के रुपए निजी खाते में डाल कर खर्च किए

देवास लाइव। बागली के शासकीय महाविद्यालय के दो बाबुओं ने मिलकर करीब करीब ढाई करोड़ रुपयों की हेराफेरी की है. बागली पुलिस आरोपी बाबू विजय शंकर त्रिपाठी निवासी बागली, रोहित दुबे निवासी हाटपिपलिया और लापरवाही बरतने पर प्राचार्य केसर सिंह परमार पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ जारी है.

बागली थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया की सहायक ग्रेड 3 आरोपी गण विजय शंकर त्रिपाठी और रोहित दुबे ने वर्ष 2019 से 2023 के बीच महाविद्यालय के कर्मचारियों के पीएफ, टीए डीए की राशी में हेराफेरी कर निजी खातो में पैसा ट्रान्सफर कर लिया और खर्च कर दिया. यह राशी करीब 2 करोड़ 51 लाख 11 हज़ार के आसपास है. प्राचार्य पर लापरवाही बरतने पर प्रकरण दर्ज किया गया है. सभी से पूछताछ जारी है और जल्दी ही मामले में गिरफ्तारी भी होगी. फ़िलहाल पुलिस ने नेहा पिता योगेन्द्र निवासी सिविल लाइन की शिकायत पर तीनो आरोपियों पर धारा 420, 467, 468, 409, 120b के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button